Unified Pension Scheme: 10 प्वॉइंट में समझें UPS, कर्मचारियों को होने जा रहा बड़ा फायदा| GoodReturns

2024-08-26 3

New Pension Scheme: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने शनिवार को लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा देते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) लाने का ऐलान किया था. केंद्रीय कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को 1 अप्रैल, 2025 से लागू करने का फैसला लिया है. Minister of Information and Broadcasting अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जानकारी दी है कि न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) को भी जारी रखा जाएगा. कर्मचारियों के पास इन दोनों स्कीम में से किसी एक को चुनने की आजादी होगी. अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर 10 प्वॉइंट में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दी है. आइए एक नजर इस पर डाल लेते हैं.

#UPS #UPSpensionscheme #UPSvsNPS #NPS #unifiedpensionscheme #pensionscheme #newpensionscheme

Videos similaires